Agra News: Husband reached the police station after 24 hours of killing his wife…#agranews
आगरालीक्स…साहब, घर में पड़ी है पत्नी की लाश. मैंने कर दी है उसकी हत्या. मॉल् में काम करती थी और करती थी किसी से बात…
आगरा में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. थाना न्यू आगरा के नगला हवेली में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर अलीगढ़ चला गया. सोमवार को घटना को अंजाम देने वाला पति आज दोपहर को थाना न्यू आगरा पहुंचा और हत्या की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
घटना थाना न्यू आगरा के नगला हवेली की है. यहां शिशुपाल अपनी पत्नी दीपमाला के साथ रहता है. सोमवार रात को शिशुपाल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद शव को ताले में बंद करके अलीगढ़ के लिए चला गया. आज दोपहर को वह थाना न्यू आगरा पहुंचा और पत्नी की हत्या की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार दीपमाला बाईपास स्थित एक मॉल में नौकरी करती थी. अन्य युवक से दोस्ती के शक में पति ने पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने घर के अंदर से महिला का शव बरामद कर लिया है.

10 दिन पहले लिया था किराए पर कमरा
नगला हवेली में किराये के कमरे में रहने वाले शिशुपाल ने दस दिन पहले ही यहां कमरा लिया था. उसके तीन बच्चे हैं जो कि नानी के घर पर रहते हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपी शिशुपाल ने बताया कि पत्नी का किसी से अवैध संबंध हैं. कई बार समझाया लेकिन वो मान नहीं रही थी. सोमवार दोपहर को इसी बात पर बहस हुई और उसने गुस्से में पत्नी का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत् हो गई. इसके बाद उसने शव को चारपाई पर डाल दिया और उसके ऊपर चादर डाल दी. पंखा चलाकर वह अपने गांव अलीगढ चला गया.
घरवालों को वहां पूरी जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने समझाया और आज दोपहर को चार बजे थाना न्यू आगरा पहुंचा. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घर में से शव बरामद कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसकी शदी सात साल पहले हुई थी. वो भी चौकीदार का काम करता है.