Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra Video News : Food Street, Food Hub, Night Bazar & 6 vending zone proposed in Agra #agra
आगरालीक्स… आगरा में नाइट बाजार, फूड स्ट्रीट, फूड हब बनेगा, पालीवाल पार्क, संजय प्लेस सहित छह वेंटिंग जोन बनेंगे। टूरिस्ट गाइड के लिए ड्रेस, अतिक्रमण हटाने की धीमी गति पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने नाराजगी व्यक्त की है।

मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बैठक में नाइट बाजार व फूड स्ट्रीट को प्रारंभ करने तथा एक फूड हब की योजना बनाने हेतु निर्देशित किया। टूरिस्ट गाइड हेतु प्रस्तावित ड्रेस हेतु नमूना दिखाया गया जिसमें 03 दिन में नई डिजाइन तथा आगरा शहर की पहचान को प्रतिनिधानित कर संशोधित जैकेट प्रस्तुत करने हेतु पर्यटन विभाग को निर्देशित किया, तथा गाइड्स की व्यावहारिक, व्यावसायिक स्किल हेतु सेंसेटाइजेशन ट्रेनिंग कराने, टेंपो तथा ई रिक्शा हेतु भीकार्यवाही सुनिश्चित कराने के संबंधित को निर्देश दिए।
बैठक में शिल्पग्राम, ताज वेस्ट गेट,आगरा फोर्ट तथा फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों हेतु फैसिलिटेशन सेंटर बनाने, एएसआई से ताज महल पर ऑफलाइन टिकट विंडो की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में मंडलायुक्त महोदया द्वारा ताजमहल ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा प्राइस टैग तथा वार कोड की संबंधित से जानकारी की गई जिसमें बताया गया कि दुकानदारों द्वारा प्राइस टैग लगाने की कार्यवाही पूर्ण की गई है लेकिन वार कोड नही लगाया गया है जिस पर मंडलायुक्त महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की तथा पर्यटकों से ओवर रेटिंग रोकने हेतु वार कोड लगाने की कार्यवाही एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिए।
10 मार्गों को किया जाना है अतिक्रमण मुक्त
10 मार्गों पर अतिक्रमण मुक्त कराने के हेतु चलाए गए अभियान की प्रगति की समीक्षा की, नगरायुक्त द्वारा बताया गया कि 10 में से 06 मार्गों पर अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया गया है तथा 04 मार्गों पर कार्यवाही प्रगति पर है तथा उक्त अभियान में 03 लाख से ज्यादा राजस्व वसूला गया तथा 1500 से अधिक ठेले,अस्थाई दुकान हटाई गई हैं, टाउन वेंडर्स के साथ बैठक कर 06 वेंडिंग जोन बनाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रगति पर है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के बाद पुनः फुटपाथ व रोड पर अतिक्रमण हो जाता है, मंडलायुक्त महोदया द्वारा इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अतिक्रमण मुक्त अभियान को सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित न करने, पटरी, फुटपाथ व सड़क को प्रभावी रूप से अतिक्रमण मुक्त कराने तथा बस,टेंपो, पार्किंग को 08 दिन में व्यवस्थित करने के कड़े निर्देश दिए तथा पुनः अतिक्रमण पाए जाने की समस्या के समाधान हेतु प्रत्येक मार्ग हेतु संबंधित पुलिस थाने,चौकी प्रभारी तथा एसीएम को नामित करने तथा अतिक्रमण अभियान चलाकर उपरोक्त से अतिक्रमण मुक्त रोड का लिखित पत्र लेने के निर्देश दिए फिर भी अतिक्रमण पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने को निर्देशित किया।
सितंबर के प्रथम सप्ताह में आ सकता है जी 20 का प्रतिनिधिमंडल
सितंबर के प्रथम सप्ताह में संभावित जी इ20 प्रतिनिधिमंडल का दौरा प्रस्तावित हो सकता है उक्त हेतु मंडलायुक्त महोदया द्वारा संभावित मार्ग पर साफ सफाई, पेंटिंग, प्लांटेशन, सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए।अवैध होर्डिंग,स्टेंडी,स्ट्रक्चर हटाने के दिए निर्देशों का सही अनुपालन सुनिश्चित न होने पर नगर निगम को अंतिम चेतावनी दी गई तथा निर्देशित किया कि होर्डिंग हटाए जाना समस्या का हल नही हो सकता, अवैध होर्डिंग स्ट्रक्चर, यूनी पोल हटाएं, तथा सुनिश्चित किया जाए कि नगर निगम द्वारा अधिकृत प्वाइंट पर ही विज्ञापन, होर्डिंग स्थापित हों। बैठक में सभी सीसीसी टीवी को आईसीसीसी सिस्टम से जोड़ने प्राप्त डाटा को सेफ सिटी, ट्रैफिक, क्राइम तथा अन्य प्रयोजनों में भी उपयोग किया जाए तथा ट्रैफिक पुलिस के समन्वय से एवरेज टाइम निकालकर सिग्नल व्यवस्था को प्रभावी बनाएं। बैठक में शहर के प्रमुख मार्गों व इंडस्ट्रियल एरिया तथा अन्य स्थानों के डार्क स्पॉट चिह्नित कर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। एडीए ने 04 प्रमुख मार्गों पर सौंदर्यीकरण तथा लाल फसाड लगाने का कार्य प्रगति पर है, मंडलायुक्त महोदया ने प्रत्येक माह नए रोड चिह्नित करने कार्य कराने तथा मार्च तक का प्लान बनाकर देने के निर्देश दिए। बैठक में एडीए उपाध्यक्ष द्वारा शहर के डेवलपमेंट हेतु प्रस्ताव बैठक में प्रेजेंट किया जिसमें मॉडल मार्केट, मॉडल रोड, विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण, स्काई डाइनिंग, साइंस पार्क, चिल्ड्रन पार्क,एंट्री, एग्जिट प्वाइंट डेवलपमेंट करने, अवैध कॉलोनियों का डिमोलाइजेशन, जैसे विभिन्न कार्य योजनाओं को बताया गया। बैठक में नगरायुक्त द्वारा भी प्लान का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसमें टॉयलेट, मॉडल रोड तथा मार्केट विकसित करने, सिटी
ने संजय प्लेस में प्रस्तावित जनकपुरी में स्ट्रीट लाइट, टॉयलेट रोड, के कार्यों के साथ शहर में 30 अत्याधुनिक टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए।