Agra News: IAP Agra made aware about down’s syndrome…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में down’s syndrome के बारे में किया जागरूक. इस बीमारी से ग्रसित बच्चों के माता पिता को दी ये जानकारी. जानें क्या है down’s syndrome
आईएपी आगरा ने शास्त्रीपुरम स्थित टीयर्स स्कूल में down’s syndrome के बारे में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। Down Syndrome एक आनुवंशिक बीमारी है जो की 800 में से 1१ को होती है और इससे पीड़ित बच्चों शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित होते हैं और इन बच्चों के माता-पिता को बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता सताती है।
आईएपी के प्रेसिडेंट डॉ अमरकान्त गुप्ता और सचिव डॉ योगेश दीक्षित ने बताया कि माता-पिता की इसी चिंता को ध्यान में रख कर आईएपी आगरा के कई सदस्यों द्वारा Down Syndrome से प्रभावित बच्चों से संबंधित विभिन्न पक्षों के बारे में माता-पिता ज्ञानवर्धन कर उनके और बच्चों के जीवन में आशा की उम्मीद जगाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि डाउन सिंड्रोम के जल्दी निदान (क्लिनिकल, जिनेटिक) और जल्दी ट्रेनिंग ( रोजगारपरक) पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निदेशक रीटा के उद्बोधन से हुई। कार्यक्रम में डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि यदि ईन बच्चों का सही समय पर निदान कर सही मार्गदर्शन मिले तो ये बच्चे संगीत तथा कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। डॉ अरुण जैन ने बताया कि डाउन Syndrome से प्रभावित लोगों ने अपनी कला में महारथ हासिल कर ऑस्कर और ग्रेमी पुरस्कार जीते हैं। डॉ अश्विनी यादव ने बताया कि इन बच्चों में अन्य परेशानीयां जैसे दिल की बीमारी और थायरायड का भी ध्यान रखना चाहिए जो कि इनकी क्षमता को प्रभावित करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वाति द्विवेदी ने किया। उन्होंने बताया कि गर्भ में पल रहे शिशु की प्रीनेटल टेस्टिंग जरूर कराएं। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया और बच्चों द्वारा ड्रॉइंग, गाना और नृत्य प्रस्तुतियों पर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया और पुरस्कार वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ अमित मित्तल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।