Agra News : IMA, Agra campaign against Jholachap in Agra #agra
आगरालीक्स …..आईएमए, आगरा का ऐलान, अवैध हॉस्पिटलों में इलाज करने वाले डॉक्टरों की सदस्यता की जाएगी निरस्त। डॉक्टर अपने क्षेत्र के झोलाछाप और डग्गेमार एंबुलेंस को चिन्हित करेंगे, कार्रवाई के लिए डीएम और सीएमओ से करेंगे शिकायत। बड़े आंदोलन की चेतावनी।
आगरा के डॉक्टर झोलाछापों द्वारा चलाए जा रहे क्लीनिक और हॉस्पिटलों से परेशान हैं। इससे उनके क्लीनिक पर मरीजों की संंख्या कम हो रही है, साथ ही आए दिन शहर में झोलाछाप के इलाज से मरीज की मौत के मामले बढ़ रहे हैं। इससे चिकित्सकीय सेवाओं की छवि बिगड़ रही है। इसे देखते हुए आईएमए, आगरा ने कुछ निर्णय लिए हैं।

झोलाछापों को करेंगे चिन्हित, डॉक्टरों की सदस्यता की जाएगी समाप्त
आईएमए, आगरा के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने बताया कि डॉक्टरों के क्लीनिक पर काम करने वाले कंपाउंडरों से हॉस्पिटल और क्लीनिक खोल लिए हैं। इनके खिलाफ आईएमए कार्रवाई कराएगा। शहर में आईएमए के सदस्य 1600 चिकित्सक हैं। ये अपने अपने क्षेत्र के झोलाछापों को चिन्हित करेंगे। इसकी सूची डीएम और सीएमओ को सौंपी जाएगी, जिससे कार्रवाई की जा सके।