Agra News: Students busy preparing for exams, from board exams
Agra News : 3 active case of Corona in Agra on 4th October 2022 #agra
आगरालीक्स …..आगरा में बीमारियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, कानपुर में मेडिकल छात्रों में स्वाइन फ्लू, कोरोना और डेंगू की पुष्टि हुई है। आगरा में कोरोना के एक्टिव केस तीन हैं।

कानपुर में स्वाइन फ्लू, कोरोना और डेंगू के केस बढ़ रहे हैं। इसके बाद आगरा में भी अलर्ट जारी किया गया है, स्वास्थ्य विभाग की टीम को संदिग्ध मरीजों की जांच करने और फ्री इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मगर, ऐसा नहीं हो रहा है। कोरोना की जांच की संख्या भी कम कर दी गई है।
507 संदिग्धों की कोरोना की जांच
आगरा में बीते 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 507 संदिग्ध मरीजों के ही सैंपल लिए गए हैं। इसमें कोई नया केस नहीं मिला है। आगरा में कोरोना के तीन एक्टिव केस हैं। इन सभी का घर पर ही इलाज चल रहा है। कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।