Agra News: Dense fog slowed down the speed of vehicles in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में घने कोहरे ने थामी वाहनों की गति. हाइवे, एक्सप्रेस वे पर मुश्किल और जानलेवा हुआ सफर. मौसम विभाग ने कहा—सर्दी की पिक्चर अभी बाकी है…आने वाले दिनों में…
आगरा में दो दिन से कोहरे का प्रभाव देखा जा रहा है. आज सुबह तो कोहरा इतना घना था कि हाइवे और एक्सप्रेस वे के साथ मुख्य मार्गों पर भी वाहनों को चलाना काफी परेशानीभरा और जानलेवा रहा. खासकर यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह 10 बजे तक कोहरा इतना घना था कि दृश्यता शून्य के बराबर रही. इसके अलावा शहर की सड़कों पर सुबह-सुबह दृश्यता 50 मीटर से भी कम होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अलसाए हुए सूर्य नारायण भी सुबह दस बजे कोहरे की चादर चीरकर दिखाई दिए. कोहरे में ताजमहल भी खोया-खोया दिखाई दिया.
इधर मौसम विभाग के अनुसार घना कोहरा और सर्दी का यह शुरुआत है. फिलहाल नये साल तक आगरा में घना कोहरे का सामना करना पड़ेगा. इसका असर तापमान पर भी पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के कम होने का पूर्वानुमान है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 25/12/23) 23.3
Departure from Normal(oC) 1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 25/12/23) 9.7
Departure from Normal(oC) 2