आगरालीक्स…आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल कैम्पस के छात्रों को कराया फरीदाबाद में औद्योगिक भ्रमण. शाही एक्सपोटर्स कंपनी में देखा और जाना काम करने का तरीका
आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल केम्पस खंदारी फार्म आगरा द्वारा एमबीए के छात्रों के लिए औद्योगिक शहर फरीदाबाद स्थित शाही एक्सपोटर्स कंपनी में औद्योगिक भ्रमण कराया गया. इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्टूडेंट्स के समूह के साथ कंपनी के इतिहास, कंपनी की डेवलपमेंटल स्ट्रेटजीज तथा उपलधियों के बारे में बताया. इसके बाद कंपनी के उप महाप्रबंधक अमरदीप सक्सेना के निर्देशन में एचआर टीम के द्वारा कंपनी के संचालन का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने तथा प्रत्येक विभाग में कार्य बल के प्रदर्शन के बारे में जानने के लिए प्लांट में विस्तृत भ्रमण कराया गया. उन्होंने बताया कि शाही कंपनी प्रतिष्ठित ब्रांडों के वस्त्रों के एक अग्रणी निर्यातक के रूप में कार्य कर रहा हे. शाही एक्सपोटर्स में श्रम विभाजन, कार्य विभागीकरण, क्वालिटी कंट्रोल एवं उत्पादन गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी स्टूडेंट्स से साझा की गईं.
समापन सत्र में कंपनी के एचआर टीम ने छात्रां को कंपनी के द्वारा किए जा रहे सामाजिक जिम्मेदारी के कार्य, टीम भावनाका निर्माण करने और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता व कर्मचारियों में समर्पण की भावना को पैदा करने के लिए कंपनी के द्वारा अपनाई गई मानव संसाधन विभाग की नीतियों को साझा किया. एचआर टीम ने कंपनी के ग्राहकों से प्रापत डिमांड के आधार पर आपूर्ति श्रृंखला, गतिशीलता, बाजार संबंधों तथा प्रोडक्शन लाइन गतिविधियों के उच्चस्तरीय कामकाज के बारे में अंर्तदृष्टि प्रदान की.
संस्थान के निदेशक प्रो. एएन सिंह ने कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण द्वारा एमबीए के छात्रों को सही वर्क प्लेस वातावरण बनाने के लिए जरूरी अवयवों के बारे में जीवान्त अनुभव की सीख मिली जो कि प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए आवश्यक है. संस्थान के निदेशक डॉ. पायल गर्ग ने कहा कि संस्थान में क्लास रूम टीचिंग के साथ—साथ छात्रों में प्रैक्टिकल अनुभव की क्षमता को बढ़ाने के लिए निरंतर औद्योगिक भ्रमण का आयेाजन किया जाता है. इस दौरान कोआर्डिनेटर डॉ. डीएस यादव व डॉ. मिताली चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे. फैकल्टी आफ बिजनिस एडमिनिस्ट्रेशन के डीन डॉ. केके शर्मा ने सफल भ्रमण के बाद सभी स्टूडेंटस को बधाई दी.