Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Inner ring road flyover being built on Fatehabad road will be made beautiful…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सेल्फी प्वाइंट और चौपाटी के बाद अब इस स्थान को भी बनाया जाएगा सबसे खूबसूरत. कमिश्नर ने किया निरीक्षण
आगरा में सेल्फी प्वाइंट और चौपाटी खूबसूरत स्थानों में से एक हो गए हैं लेकिन अब इसके आगे ही फतेहाबाद रोड पर इनररिंग रोड के फ्लाईओवर को भी आकर्षक लुक दिया जाएगा. शनिवार को कमिश्नर अमित गुप्ता ने यहां का निरीक्षण किया और इस स्थान को शहर के सुंदरतम स्थान बनाने के निर्देश दिए. बता दें कि इनर रिग रोड फ्लाईओवर का निर्माण आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है और यह फतेहाबाद रोड पर बन रहा है. फतेहाबाद रोड और इनर रिंग रोड से गुजरने वाले लोगों को यह चारों ओर से सुंदर दिखे इसके लिए यहां आकर्षक पेंटिंग्स और विद्युत सजावट की जाएगी.
कमिश्नर ने कहा कि आईलेण्ड्स पुल की सलिंग और दोनों ओर की आरई वॉल को अत्यधिक आकर्षक बनाया जाए. पुलस की सीलिंग में गार्डरों को सुंदर रंगों और लाइटिंग से सजाया जाए. यह कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए. इस दौरान एडीए के मुख्य अभियंता समेत पुल निर्माण एजेंसी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मंडलायुक्त ने आई लाव आगरा और सेल्फी प्वाइंट पर चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया. कमिश्नर ने कहा कि शिल्पग्राम रोड पर हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी लगाई जाए.