आगरालीक्स…आगरा के आवास विकास में गंदगी फैला रहे तबेलों को दो दिन में हटाने के निर्देश. नाले नालियों में बहा रहे गोबर, सड़कों पर जानवर बांधकर कर रहे मार्ग अवरुद्ध…
नगर में आवासीय स्थलों पर चल रहे तबेले लोगों के लिए समस्या बनते जा रहे हैं। तबेला स्वामियों द्वारा जानवरों को मार्गों पर बांध दिये जाने के कारण जहां राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर गोबर आदि को नाले नालियों में बहाये जाने से बरसात के मौसम में जलभराव आदि जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है। गंदगी के चलते मच्छर जनित रोगों के फैलने कर खतरा बना हुआ है।
वार्ड 47 आवास विकास के लोगों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि सेक्टर छह डी लाल बाग कोलानेी के पास,सेक्टर छह सी गोदाम के पास,सेक्टर सात ब्रहम कुमारी आश्रम, मोबाइल टावर के पीछे के अलावा कई अन्य स्थानों पर अवैध रुप से संचालित हो रहे तबेलों से लोगों को भारी समस्या का समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तबेले के स्वामियों द्वारा गाय भैंसों को सड़कों पर बांध दिये जाने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं चारों ओर गंदगी भी फैल रही है। उन्होंने नगर आयुक्त से कार्रवाई कर समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की थी।
इस पर नगर आयुक्त ने प्रवर्तन प्रभारी डा़ अजय कुमार सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इस पर मंगलवार को प्रवर्तन दल की टीम उक्त स्थानों पर पहुंची। तबेला स्वामियों को दो दिन में अन्य स्थानों पर संचालित करने की चेतावनी देते हुए सड़कों पर बंधे पशुओं को तबेलों के अंदर करा दिया। चेतावनी दी गई कि यदि दो दिन में तबेलों को शिफ्ट नहीं किया तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।