Agra News: ISCCM Day celebrated at Shantived Institute of Medical Sciences, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में सेलिब्रेट किया गया ISCCM Day. सेप्सिस के बारे में किया गया जागरूक
ISCCM Agra चैप्टर ने शांतिवेद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ में ISCCM Day celebrate किया. इसकी थीम सेप्सिस रही. आम भाषा में सेप्सिस का मतलब है पूरे शरीर में इन्फेक्शन यान ज़हर फैल जाना, जिससे जान को ख़तरा हो जाता है. ऐसे मरीज़ों का ईलाज उस हॉस्पिटल में संभव है जहां फुल टाइम intensivist और emergency Drs उपलब्ध होते हैं. लोगों को यहां सेप्सिस को सरल भाषा में डॉ. वंदना कालरा ने समझाया. सेप्सिस से कैसे बचें और कैसे पहचाने इसके बारे में डॉ. रणवीर सिंह त्यागी ने बताया.
ISCCM Anthem Sepsis awareness वीडियो और सेप्सिस survivors वीडियो दिखाई गई. इसी श्रृंखला में चिकित्सकों का scientific program हुआ. इसमें जिस्म हैंड हाइजीन की जानकारी एवं डेमन्स्ट्रेशन दिया डॉ लवप्रिय शर्मा ने. डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल ने Surviving Sepsis Guidelines बताई. डॉ विवेक, डॉ सुशांत धवन, डॉ मंजरी बंसल द्वारा Case based प्रेसेंटेशंस ऑन सेप्सिस किए गए. सेप्सिस bacterial fungal और viral भी हो सकता है.
डॉ. अंकुर गोयल ने सेप्सिस को diagnose करने में जो चैलेंजेज़ आते हैं उस पर presentation दिया. इसमें डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल की लिखी हुई बुक Fundamentals for learners in ICU का विमोचन किया गया. इस दौरान आगरा के सभी critical care स्पेशलिस्ट और दूसरे स्पेशलिस्ट्स मौजूद रहे. आगरा के प्राइवेट डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज डॉक्टर्स ने भी इसका लाभ लिया.
निम्न डॉक्टरों की भागीदारी रही :-
डॉ. वंदना कालरा वरिष्ठ सलाहकार और प्रमुख क्रिटिकल केयर सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, आगरा
डॉ रणवीर सिंह त्यागी निदेशक और प्रमुख क्रिटिकल केयर सिनर्जी प्लस और गैलेक्सी हॉस्पिटल
आगरा
डॉ. लवप्रिया शर्मा कंसल्टेंट क्रिटिकल केयर और एमएस केपी हॉस्पिटल आगरा
डॉ. विवेक बदादा एसोसिएट प्रोफेसर डेपारूफ एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर एफएच मेडिकल कॉलेज, आगरा
डॉ मंजरी बंसल सहायक प्रोफेसर एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग एसएन मेडिकल
कॉलेज, आगरा
डॉ. सुशांत धवन कंसल्टेंट क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट केपी हॉस्पिटल, आगरा
डॉ. अंकुर गोयल प्रोफेसर एवं हेड डिपाउफ माइक्रोबायोलॉजी एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा
डॉ दीप्तिमाला अग्रवाल वरिष्ठ सलाहकार एनेस्थेसियोलॉजिस्ट और चीफ क्रिटिकल केयर सर्विसेज शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, आगरा
डॉ अनुपम शर्मा वरिष्ठ सलाहकार क्रिटिकल केयर लोटस हॉस्पिटल, आगरा
डॉ. श्वेतांक प्रकाश लेप्रोस्कोपिक लैप सर्जन, यूरोलॉजिस्ट, शांतिवेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल
साइंसेज, आगरा
डॉ. ब्लॉसम प्रकाश स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग, शांतिवेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,
आगरा