Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra News: Italian couple married in Agra with Hindu culture…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में इटली का दूल्हा और इटली की दुल्हनियां. ताजमहल के साये में निकली धूमधाम से बारात. विदेशी दंपत्ति की अनोखी शादी के बारे में जानें…
आगरा में आज अनोखी शादी हुई है. इटली के रहने वाले दंपत्ति ने अपनी शादी की 40वीं एनिवर्सिरी पर आगरा में आकर हिंदू रीति रिवाज के साथ दोबारा विवाह रचाया. इस शादी में पूरे रीति रिवाज के साथ सारी रस्में भी हुईं. दूल्हा बने 70 साल के माउरो की घोड़ी पर चढ़कर बारात निकली और इसमें शहरवासी बाराती भी बने. बाद में अपनी पत्नी स्टैनफानिया के साथ साथ फेरे लिए और सभी रस्में पूरी की अपनी शादी की वर्षगांठ को यादगार बनाया.

दूल्हा बने हैं 70 साल के माउरो, जो कि भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित हैं. वह अपनी पत्नी स्टैनफानिया के साथ अपनी शादी की 40वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत घूमने के लिए आए और आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने एक इवेंट आपरेटर के जरिए शादी की वर्षगांठ को भारतीय परंपरा के साथ मनाने की इच्छा जाहिर की और भारतीय संस्कृति के अनुसार पूरे रस्मो रिवाज के साथ दोबारा विवाह करने का निर्णय लिया. ताजमहल के पास एक रिजार्ट में विदेशी दंपत्ति के विवाह की व्यवस्था की गई. भारतीय दूल्हा और दुल्हन के पारंपरिक ड्रेस में उन्होंने ताजमहल का भी दीदार किया और फिर बैंड बाजे के साथ बारात निकाली गई. पंडित प्रवीन दत्त ने दोनों का विवाह कराया.