आगरालीक्स…आगरा में रामबाग के पास हाइवे और हाथरस रोड पर जाम. तेज धूप के बीच हाइवे पर जाम में फंसे वाहन…
आगरा में इस समय भीषण जाम लगा हुआ है. दोपहर 12 बजे के बाद से ही रामबाग के पास हाइवे और हाथरस रोड जाम से जूझ रहा है. दोपहर 12 बजे से ही यहां भीषण जाम की स्थिति बनना शुरू हो गया था. हाल ये है कि दोपहर में तेज धूप के बीच लोग हाइवे पर जाम में फंसे हुए रहे.
सीएम योगी के कारण रूट डायवर्जन
आगरा में आज सीएम योगी आए हुए हैं. इसको लेकर सुबह 8 बजे से ही यातायात व्यवस्था द्वारा रूट डायवर्जन किया गया था. इसके कारण आगरा के कई मार्ग ऐसे हैं जहां वाहनों की एंट्री बंद रही. ऐसे में लोगों को दूसरे रास्ते से होकर जाना पड़ा. इसके कारण भी कई जगह जाम की सिथति रही.

करणी सेना ने किया प्रदर्शन
इधर कुबेरपुर से करणी सेना बुलडोजर लेकर प्रदर्शन करने के लिए हाइवे से एमजी रोड पर पहुंची जिसके कारण जाम बना रहा.