आगरालीक्स…Agra News : आगरा में जननी सुरक्षा योजना में देर से भुगतान होने पर फटकार, 48 घंटे में लाभ देने के आदेश। ( Agra News : Janani Suraksha Yojana money transfer after 48 hours of delivery#Agra)
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान व जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी व ग्रामीण) माह मार्च 2025 की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को शासन द्वारा निर्धारित धनराशि का भुगतान की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि ब्लॉक खेरागढ़ में 93 प्रतिशत व फतेहाबाद में 91 प्रतिशत भुगतान कर शीर्ष पर हैं ब्लॉक किरावली में 63 प्रतिशत तथा जिला महिला चिकित्सालय में 68 प्रतिशत भुगतान किया गया है ,
जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित से जवाब तलब किया तथा शत प्रतिशत भुगतान के निर्देश दिए। तथा निर्देशित किया कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रसव के 48 घंटे में भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए।