आगरालीक्स…आगरा में ज्वैलर्स की दुकान से दो लाख के आभूषण चोरी. ग्राहक बनकर आए बाइक सवार और आभूषण लेकर हो गए रफूचक्कर
पिनाहट में ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण खरीदने आए दो बाइक सवार करीब दो लाख के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गये है। कस्बा में अंबेडकर तिराहे के पास नितिन ज्वेलर्स के नाम से देवदत्त गुप्ता की ज्वेलर्स की दुकान है। बुधवार शाम करीब 3 बजे दो अपाचे बाइक सवार युवक दुकान पर आभूषण खरीददारी करने के लिए पहुंचे। जहां नाक की बड़ी पसंद करने के नाम पर करीब दो लाख रुपए की सोने की नाक की बारी लेकर फरार हो गये।
बाइक सवारों के चले जाने पर बजन कम बैठने पर शक हुआ। तो दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता लगा कि एक युवक बारी उठाकर दूसरे को दे रहा है। जो अपनी जेब में रख रहा है।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।