Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Agra News : Kabutarbaji Ban Near Airforce Station Campus#Agra
आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में वायुसेना परिसर के आसपास कबूतरबाजी के खेल पर रोक, होगी सख्त कार्रवाई।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को बैठक की, वायुसेना परिसर के आसपास कबूतरबाजी के खेल रोकने हेतु कबूतर के दबड़ों को हटाए जाने एवं कबूतरबाजी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गये थे लेकिन विगत बैठक के 6 माह बीत जाने के बावजूद दबड़े हटाए जाने एंव कार्यवाही से संबंधित आख्या प्रस्तुत नहीं की गयी। ( Agra News : Kabutarbaji Ban Near Airforce Station Campus)
पुलिस अधिकारियों को चेतावनी
वहीं एएसपी लोहामण्डी की अनुपस्थिति में सक्षम अधिकारी के रूप में थानाध्यक्ष के बैठक से गैरहाजिर रहने पर थानाध्यक्ष को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने एवं कबूतरबाजी को रोकने हेतु दिए गये निर्देशों का अनुपालन प्रस्तुत न करने पर एसीपी लोहामण्डी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वायुसेना स्टेशन परिसर में बंदरों को विस्थापित करने का नगर निगम द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया, विस्थापित किए जाने के क्रम को जारी रखने के निर्देश दिए गये।
वहीं एयरफोर्स अधिकारी द्वारा परिसर में सियारों की हलचल से अवगत कराया गया जिस पर वन विभाग को विशेषज्ञों के माध्यम से समाधान निकालने के निर्देश दिए गये।