Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Agra News : Kidnapped Two & half year old Mayank found after 48 hours from Vrindavan Mathura #Agra
आगरालीक्स ….सोशल मीडिया की ताकत देखिए, आगरा से किडनैप किया गया व्यापारी का ढ़ाई साल का बेटा 48 घंटे बाद मिला, किडनैप करने वाला बदमाश अरेस्ट।
आगरा के सत्यम विहार, मुरली नगर निवासी प्रोविजनल स्टोर संचालक जय प्रकाश मंगलवार को अपनी पत्नी मिथिलेश, बेटा निशांत और ढ़ाई साल के मयंक के साथ ननिहाल, दौरेठा नंबर दो में आए थे। ढ़ाई साल का मयंक घर के बाहर खेल रहा था, कुछ देर बाद देखा तो मयंक घर के बाहर नहीं था। स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी खंगाले, उन्हें एक बदमाश मयंक को गोद में उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया।
सोशल मीडिया से मिला बदमाश का सुराग
मंयक को किडनैप पर युवक के ले जाने के सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो डाल दिए। इसमें लिख दिया कि ये व्यक्ति एक बच्चे को किडनैप कर ले गया है जिसे भी दिखाई दे, इसकी सूचना दे। बुधवार की रात जय प्रकाश के पास फोन आया, उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में जो युवक दिखाई दे रहा है उसके चेहरे से मिलता हुआ एक युवक आजमपाड़ा में दिखाई दिया था, पुलिस ने उसे आजमपाड़ा से पकड़ लिया।
वृंदावन में मिला मयंक
पुलिस ने युवक से पूछताछ की, सख्ती करने पर उसने बता दिया कि वही मयंक को उठा कर ले गया था, पता न चले इसके लिए वृंदावन, मथुरा में एक घर में उसे छोड़ दिया है। पुलिस रात में ही वृंदावन पहुंच गई, वहां घर में मयंक मिल गया।