Agra News : Know how to prepare Solar cell from Silicon #agra
आगरालीक्स….. आगरा में आयोजित गोष्ठी में समझाया गया कि किस तरह सिलिकॉन से सोलर सेल बनाया जा सकता है।

आगरा कॉलेज में “नैनो स्ट्रक्चर्ड ब्लैक सिलिकॉन फॉर एफिशिएंट थिन सिलिकॉन सोलर सेल्स: पोटेंशियल एंड चैलेंजिज”
विषय पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता सीएसआईआर-एनपीएल नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने भारत सरकार की सीएसआईआर प्रयोगशाला के अंतर्गत पूरे देश में 38 प्रयोगशाला बनाई गई है, उनमें से एनपीएल (NATIONAL PHYSICS LABOTARY) प्रयोगशाला में मेट्रोलॉजी विभाग द्वारा सोलर सेल पर जो कार्य हो रहा है, उसके बारे में बताया। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत जोकि सम्पूर्ण ऊर्जा स्रोत है और सूर्य द्वारा मिलता है वह हमें वर्ष-वर्षांतर तक एनर्जी मिलती रहेगी। सिलिकॉन से किस तरह से सोलर सेल बनाई जा सकती है, उसकी कार्यविधि, उसके गुणों, उसके लाभ और कॉस्ट इफेक्टिव होने के बारे में बहुत ही प्रभावी व्याख्यान दिया। उन्होंने उसके प्रैक्टिकल एप्लीकेशन व उसकी भारत सरकार द्वारा दिए गए कार्य योजना और उसके जगह जगह पर उसके प्रभावी उपयोग के बारे में भी बताया।
व्याख्यानमाला की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो धर्मवीर सिंह ने की।
कार्यक्रम में प्रो केपी तिवारी, प्रो नीरा शर्मा, डा आनंद पांडे, डा बीके चिकारा, प्रो विक्रम सिंह, डा चंद्रवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्रो. गौरांग मिश्रा एवम् डॉ. अल्पना ओझा ने संयुक्त रूप से व्याख्यानमाला का संचालन किया।
धन्यवाद ज्ञापन डा संध्या मान ने किया।
व्याख्यानमाला के दौरान प्रो आरके श्रीवास्तव, प्रो मनोज रावत, प्रो सुनीता गुप्ता, प्रो दीपा रावत, डा केके यादव, डा संजय शर्मा, प्रो रचना सिंह, डा भूपेंद्र सिंह, डा डीपी सिंह, डा रणधीर इंदौलिया, डा रंजीत सिंह, प्रो क्षमा चतुर्वेदी, प्रो स्मिता चतुर्वेदी, डा अमित चौधरी, प्रो मनोज शर्मा, प्रो महेंद्र सिंह, चेतन गौतम, गौरव प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं पुरूस्कार के साथ नगद धनराशि प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने प्रदान की।
छात्रवृत्ति प्रदान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची निम्न प्रकार है
डा डीपी खण्डेलवाल स्मृति छात्रवृत्ति
नितिन कुमार गौतम (M. SC. Final)
ललित मोहन (previous year of M. Sc)
पं होतीलाल स्मृति छात्रवृत्ति
भावना गौतम(M. Sc. Final year)
वैष्णवी अग्रवाल (M. Sc previous)
रमेश चंद्र सिसोदिया स्मृति छात्रवृत्ति
शिफा मिर्जा (M. Sc 3ed year)
जाह्नवी अग्रवाल