आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की आज अंतिम तिथि है। 21 अप्रैल से सम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो रही हैं। ( Agra News : Last date of Exam form filling for DBRAU, Agra UG & PG Exam#Agra)
विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संचालित बीए, बीएससी, बीकाम द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर और एमए, एमएससी और एमकाम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 10 अप्रैल तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं, यह अंतिम मौका है इसके बाद भी छात्रों के फार्म न भर जाने पर कालेज जिम्मेदार होंगे।
बीएससी कृषि, एलएलबीके फार्म भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तक
विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवासीय संस्थानों और कालेजों में संचालित बीसीए, बीबीए, एमबीए, बीएससी होम साइंस सहित अन्य पाठ्यक्रम के छात्रों के परीक्षा फार्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से 29 अप्रैल तक भरे जाएंगे। इसके साथ ही बीएससी कृषि और एमएससी कृषि सम सेमेस्टर, एलएलबी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय और बीए एलएलबी प्रथम, द्वितीय, तृतीय , पंचम मुख्य और पुनर्परीक्षा, बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य और पुनर्परीक्षा के परीक्षा फार्म भरने के लिए बैच बनाकर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल है।