आगरालीक्स…आगरा की दीवानी कोर्ट में आए वकील की मौत. सीने में तेज दर्द उठते ही जमीन पर गिरे. अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित…
आगरा की दीवानी कोर्ट में सोमवार को आए एक वकील की मौत हो गई है. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह जमीन पर गिर पड़े. अन्य अधिवक्ताओं ने प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया लेकिन कोई आराम ने मिलने पर एसएन लेकर गए. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बेटी के केस के सिलसिले में फैमिली कोर्ट में आए थे
जगदीशपुरा के खतैना में 65 साल के वकील सुरेश बाबू बघेल रहते थे. सोमवार को वह अपनी बेटी के केस के सिलसिले में दीवानी की फैमिली कोर्ट में आए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वकील सुरेश बाबू बघेल को सीने में तेज दर्द उठा. इस पर वह वहीं जमीन पर गिर पड़े. इस पर वहां मौजूद अन्य अधिवक्तओं में अफरातफरी मच गई.
ड्यूटी पर तैनात यूपीएसएसएफ के जवान उन्हें कोर्ट में स्थित चिकित्सालय लाए. यहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं मिला. इस पर एंबुलेंस की मदद से उन्हें एसएन अस्पताल ले जाया गया. यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया.