Agra News: Lekhpal was demanding bribe in Agra. DM’s big action when the video went viral…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रिश्वत मांग रहा था लेखपाल. वीडियो वायरल होने पर डीएम का बड़ा एक्शन
आगरा में किसान से खेत के कागज सही कराने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है. रिश्वत मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद डीएम ने यह कार्रवाई की है.

कुछ महीने पुराना है वीडियो
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कुछ महीने पुराना है. इसमें जो रिश्वत मांग रहा है उसका नाम जय किशोर निगम है और सदर तहसील की मिढ़ाकुर ग्राम पंचायत में तैनात हे. बताया जाता है कि इस लेखपाल ने एक किसान के खेत के कागजात सही कराने के लिए 35 हजार रुपये मांगे थे और फिर वो अन्य कर्मचारियों के नाम से 15 हजार और मांग रहा था. किसान ने पैसे मांगते समय इसका वीडियो बना लिया और काम न होने पर उस वीडियो को अब वायरल कर दिया.
इस मामले में चौधरी बाबूलाल ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की. इस पर डीएम ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.