Agra News: Local holiday in Agra on Wednesday 14th August. schools will remain closed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बुधवार 14 अगस्त को लोकल होलीडे. स्कूल रहेंगे बंद, पेरेंट्स के पास आने लगे मैसेज…
आगरा में 14 अगस्त को लोकल होलीडे है. इसके तहत बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर स्कूल की ओर से पेरेंट्स के पास मैसेज आना भी शुरू हो गए हैं.
अबुउलाह उर्स को लेकर लोकल होलीडे
आगरा में बुधवार को अबुउलाह का उर्स होगा. इसको लेकर लोकल होलीडे रहता है. 14 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे.