Janmashtami will be celebrated grandly and divinely in Braj, officials held a meeting regarding preparations…#agranews
आगरालीक्स…जन्माष्टमी पर पूरे मथुरा में होगी भव्य सजावट. हर मार्ग होगा रोशन. 20 स्थानों पर कलाकार करेंगे स्ट्रीट परफार्मेंश तो 17 सेल्फी प्वाइंट होंगे खास…
मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अन्य अधिकारियों तथा मन्दिरों के प्रबंधकों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। बैठक में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ ने अवगत कराया कि ब्रजतीर्थ विकास परिषद द्वारा जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सजावट का कार्य किया जाता है।
ब्रजतीर्थ विकास परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 05 मुख्य मंच तथा 19 छोटे मंच बनाये जायेंगे। 05 मुख्य मंच जुबली पार्क, लीलामंच, गीता शोध संस्थान, रसखान तथा पारसौली में बनाये जायेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु लोकल एवं बाहरी लोक गायकों, सांस्कृतिक दलों तथा अन्य विशिष्ट दलों को बुलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के 20 प्रमुख स्थानों पर स्ट्रीट परफोरमेंस आयोजित किये जायेंगे। जनपद में 17 सेल्फी पॉइंट बनाये जायेंगे। ब्रजतीर्थ विकास परिषद द्वारा प्रमुख चौराहों तथा प्रमुख मार्गों की सजावट की जायेगी एवं लाईटिंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि छोटे चौराहों की सजावट नगर निगम द्वारा की जायेगी। प्रमुख मन्दिरों पर लाइटिंग एवं साज सज्जा का कार्य मन्दिर प्रबंधकों द्वारा किया जायेगा। संग्रहालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी, जिसमें ललित कला अकादमी का सहयोग लिया जाता है।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उक्त सभी कार्यों का ससमय टेण्डर करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाये। सांस्कृतिक दलों को पूर्व में बुलाया जाये तथा उन्हें भव्य आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाने हेतु निर्देशित किया जाये। आयोजनों को जन्माष्टमी से पूर्व शुरू किये जायें, जिससे लोग आकर्षित हों। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मंचों की विद्युत सुरक्षा की जांच करायी जाये, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जन्माष्टमी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण जी का 5251वां जन्मोत्सव है। पूरे जनपद में उत्कृष्ट व्यवस्थायें करायी जायें तथा पूरे जनपद में लाइटिंग एवं साज सज्जा करायी जाये। उ०प्र० ब्रज तीर्थ विकास परिषद को निर्देश दिये कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आयोजन की लाईव टेलीकास्टिंग की व्यवस्था की जाये तथा सूचना विभाग द्वारा लगाई गई स्क्रीनों पर लाईव दिखाया जाये।
नगर आयुक्त ने अवगत कराया जनपद में उत्तम साफ सफाई व्यवस्था हेतु नई 22 क्यूआरटी टीम का गठन हुआ है, जिसमें 14 मथुरा तथा 08 वृन्दावन में तैनात की गई हैं। जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उक्त सभी टीमों को साफ सफाई हेतु सख्त निर्देश दिये जायें तथा सभी टीम निरंतर भ्रमणशील रहें। साफ सफाई की शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित स्थान पर पहुँचकर सफाई कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सडक मार्गों पर गंदगी नहीं होनी चाहिए तथा जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर जोर दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जलभराव की समस्या के प्रभावी निदान पर कार्य किया जाये, अधिक जलभराव वाले स्थान पर अधिक पम्पसेट की व्यवस्था की जाये, जिससे श्रद्धालुओं एवं आमजन मानस को असुविधा न हो। डार्क स्पॉट को चिन्हित कर लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। नगर निगम को निर्देश दिये कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि तथा वृन्दावन की सडकों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाये। जन्मभूमि के आस पास की सभी लाईटें सही करायी जायें।
मण्डलायुक्त ने विद्यतु विभाग को निर्देश दिये कि सभी पोलों की प्लास्टिंग रैपिंग की जाये, लटके हुए तारों को ठीक कराया जाये, जन्माष्टमी के दौरान 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा कन्ट्रोल रूम में विद्युत कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाये। मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये। आवश्यकतानुसार बाहर से फोर्स की डिमाण्ड की जाये। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के निकट सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की जाये। एकल यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये, जिससे जाम की समस्या न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि जगह जगह पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा। सुरक्षा, फायर सेफ्टी एवं यातायात मैनेजमेंट हेतु पूर्व में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। पीएसी, आरएएफ एवं फल्ड पीएसी लगाई जायेगी। महत्वपूर्ण कुण्डों तथा घाटों के निकट फल्ड पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आस पास 16 पार्किंग बनायी जा रही हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उक्त आयोजन में सिविल डिफेंस के वॉलंटियरों की मदद ली जाये।
जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। सौ सैय्या चिकित्सालय वृन्दावन एवं जिला चिकित्सालय मथुरा में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु तथा अन्य अप्रिय घटनाओं में इलाज हेतु मरीजों को लाया जायेगा। जनपद में सीएचसी एवं पीएचसी में पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। जन्माष्टमी के दृष्टिगत एम्बुलेंस सुविधा, 24 घंटे डॉक्टर्स की उपलब्धता, जगह जगह पर ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा कन्ट्रोल रूम में डयूटी लगाई जायेगी। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रूम के नम्बरों को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। एम्बुलेंसों के चालकों को सतर्क रखें तथा उन्हें निर्देशित किया जाये कि वे एम्बुलेंस में ही उपस्थित रहें। सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि जनपद के सभी मार्गों को गढ्ढामुक्त किया जाये। त्यौहार से पूर्व सभी व्यवस्थायें दुरुस्त की जायें। विद्युत सुरक्षा विभाग को निर्देश दिये कि हर जगह विद्युत सुरक्षा के नियमों का पालन कराते हुए प्रमाण पत्र जारी करें। सीएफओ को निर्देश दिये कि प्रमुख चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर फायर से संबंधित सभी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जगह जगह पर फायर ब्रिगेड एवं फायर टेण्डर की व्यवस्था करें तथा अन्य जनपदों से की गई मांग को ससमय पूर्ण करें। डीएफओ को पेड़ों की छटाई के निर्देश दिये। डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलायें तथा जलभराव वाली समस्याओं का निदान करें। रोडवेज एवं रेलवे के अधिकारियों से कहा कि अपने अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लें।
मण्डलायुक्त ने उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु सुदृढ़ व्यवस्थायें, समय से सभी कार्यों को पूर्ण करने एवं 5251वां भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव को भव्य, दिव्य तथा आकर्षक बनाने के निर्देश दिये।