Agra News : Lohamandi Bodala road close for 7 days in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में लोहामंडी बोदला रोड सात दिन तक रहेगा बंद, ये की गई वैकल्पिक व्यवस्था।
उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के अधिशासी अभियंता स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, वेस्टर्न सीवरेज जोन में लोहामंडी-बोदला मार्ग पर भीम नगर, शांति सिनेमा के निकट सोनी इलेक्ट्रिकल के सामने सीवर लाइन चॉक की सफाई कार्य के लिए बिटुमिनस रोड की लगभग 30 मीटर कटिंग कर सीवर लाइन मरम्मत का कार्य किया जाएगा। 20 जनवरी तक लोहामंडी बोदला रोड बाधित रहेगा।
लोहमंडी से बोदला आने वाले वाहन थाना शाहगंज के रास्ते से होकर सेक्टर- 8 होकर बोदला तक जाएंगे। और बोदला से लोहामंडी जाने वाले वाहन अंबेडकर पार्क से होते हुए जयपुर हाउस से गुजर कर लोहामंडी पहुचेंगे।
रूट डायवर्जन
बोदला- लोहामण्डी रोड पर शांति सिनेमा के पास सीवर लाइन चौक हो जाने के कारण सीवर लाइन की सफाई हेतु 30 मीटर रोड की, की जाएगी कटिंग
लोहमंडी से बोदला आने वाले वाहन थाना शाहगंज के रास्ते से होकर सेक्टर- 8 होकर बोदला तक जाएंगे। और बोदला से लोहामंडी जाने वाले वाहन अंबेडकर पार्क से होते हुए जयपुर हाउस से गुजर कर लोहामंडी पहुचेंगे