आगरालीक्स….Agra News : आगरा में आधार कार्ड बनवाने, नाम, जन्मतिथि और मोबाइल में संशोधन कराने के लिए वसूली के खेल की शिकायत पर आधार सेवा केंद्र पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान। उन्होंने आधार सेवा केंद्र के व्यवस्थापक बच्चू सिंह को फटकार लगाई, महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन लगवाने के निर्देश दिए। ( Agra News : Long que outside Aadhar Seva Kendra in Agra#Agra )
स्कूलों में अपार आईडी, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करने के साथ ही नाम में संशोधन के लिए आधार सेवा केंद्र, खंदारी पर लोगों की लंबी लाइन लग रही है। आधार सेवा केंद्र पर लाइन लगने के बाद बाहर जन सुविधा केंद्र के बोर्ड लगाकर कंप्यूटर आपरेटरों ने वसूली शुरू कर दी है। आनलाइन अप्वाइंटमेंट से लेकर मोबाइल और नाम में संशोधन के लिए मनमानी वसूली की जा रही है। नाम में संशोधन के लिए गजट प्रकाशित कराने के लिए जिसका शुल्क 250 रुपये होता है उसके लिए 15 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं।
व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने आधार सेवा केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं जिससे लोगों को परेशानी ना हो।