आगरालीक्स….Agra News : आगरा में गर्भवती की नियमित जांच कराई जाए, बच्चों को टीकाकरण किया जाए। ( Agra News : Health checkup during pregnancy #Agra)
मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वीएचएसएनडी सत्र पर गर्भवती की जांच के लिए विशेष व्यवस्था की जाए जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर गर्भवती के पेट जांच के लिए टेबल और पर्दे की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहां पर इस तरीके की कमियां पाई गई हैं, अगली समीक्षा बैठक में किसी भी सत्र पर कमी बर्दास्त नहीं होगी साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य इकाइयों पर अपडेटेड ड्यू लिस्ट अवश्य होनी चाहिए। जिन क्षेत्रों में पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या कम है और विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार जिन टीकाकरण सत्रों पर कमी मिली है, वहां पर अपडेटेड ड्यू लिस्ट, गर्भवती के पेट की जांच की व्यवस्था, वीएचएसएनडी सत्र समय पर शुरू हो, वीएचएसएनडी सत्र के दिन रिव्यू करें, छूटे हुए बच्चों का समय पर टीकाकरण न होने की स्थिति में एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा समीक्षा बैठक कर अगली वीएचएसएनडी सत्र की योजना तैयार करें। आशा कार्यकर्ता के द्वारा ड्यू लिस्ट के अनुसार एक दिन पूर्व वीएचएसएनडी सत्र पर टीकाकरण करने के लिए लक्षित परिवारों को सूचना अवश्य प्राप्त कराए । जिससे बच्चों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित हो