आगरालीक्स …आगरा में चंद्रग्रहण दिखाई देने लगा है, जानें कितने बजे तक पड़ेगा चंद्रग्रहण, लगड़े की चौकी हनुमान मंदिर, कैलाश मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर के पट कितने बजे खुलेंगे,

आगरा में चंद्रग्रहण का समय
चंद्रग्रहण की शुरूआत शाम 5.31 बजे से
चंद्रग्रहण समाप्त होगा शाम 6.18 बजे
मंदिर के पट खुलेंगे
हनुमान मंदिर लगड़े की चौकी रात सात बजे से रात 11 बजे तक
मनकामेश्वर मंदिर रात आठ बजे से
श्री कैलाश मंदिर चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद
इस तरह पड़ता है चंद्रग्रहण
वैज्ञानिक तरीके से देखें तो सूर्य अपनी जगह पर रहता है, पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा लगाती है और पृथ्वी की परिक्रमा चंद्रमा लगाता है। जब चंद्रमा और पृथ्वी के बीच सूर्य आ जाता है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है और चंद्रमा लाल रंग का दिखाई देता है इसे चंद्रग्रहण कहते हैं।
सूतक शुरू होने से पहले ही घर में रखी हुई खाद्य सामग्रियों में कुश या तुलसी के पत्ते डाल देने चाहिए ।
ऐसा इसलिए किया जाता है , क्योंकि सूतक काल में खाने-पीने की चीजें अशुद्ध हो जाती हैं , और तुलसी या कुश डाल देने से वो चीजें शुद्ध बनी रहती हैं।
चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है।
ग्रहण का सूतक काल अशुभ माना जाता है. इसलिए मंदिर के कपाट बंद कर देने चाहिए, और देवी-देवताओं को स्पर्श नहीं करना चाहिए।