Agra News : Male sterilization campaign start in Agra#Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गूंज रहा आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें” ( Agra News : Male sterilization campaign start in Agra#Agra )
परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह वाहन जन जागरूकता के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में घूमेगा और पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
पुरुष नसबंदी पखवाड़े पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित और सरल तरीका है जो परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को बढ़ावा देता है। इस पखवाड़े के दौरान जिला स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों सहित स्वास्थ्य केंद्रों में पुरुषों को परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर दो सारथी वाहन और 15 ब्लॉकों में प्रति ब्लॉक 3 सारथी वाहन पुरुष नसबंदी के लिए जानकारी देंगे और लोगों को प्रेरित करेंगे। यह सारथी वाहन पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि सारथी वाहन द्वारा परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के प्रति समुदाय को जागरुक किया जाता है। इसके द्वारा माइक्रोप्लान व रूट चार्ट के आधार पर निर्धारित क्षेत्र में जाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम है “आज ही शुरूआत करें, पति पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें” रखी गई है। हमें उम्मीद है कि सारथी वाहन के माध्यम से पुरुष नसबंदी के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।