आगरालीक्स…Agra News : आगरा में बीमार बेटी को दवा दिलवाने जा रहे दंपती रास्ते में युवकों के खड़े होने पर गाड़ी का हार्न बजाने लगे। युवको ने दंपती की पिटाई लगा दी, मुकदमा।
आगरा के सुंदरवन कॉलोनी के रहने वाले जितेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को पत्नी के साथ बेटी को दवा दिलवाने के लिए जा रहे थे। सिकंदरा में सड़क पर खड़े युवकों को हटाने के लिए गाड़ी का हार्न बनाया, युवक नहीं हटे इसे लेकर विवाद हो गया और दंपती की पिटाई लगा दी।
पुलिस तलाश में जुटी
जितेंद्र ने युवकों को रोका तो गाली गलौज कर दी, इसके बाद मारपीट होने लगी। आरोप है कि जितेंद्र की पत्नी को भी युवकों ने पीटा, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।