Agra News: Many people from Agra have gone to Himachal, Uttarakhand, Jammu at this time…#agrnews
आगरालीक्स…आगरा से हिमाचल घूमने गए पति—पत्नी. दो दिन से इनसे नहीं हो सका कॉन्टैक्ट. आगरा से बहुत सारे लोग इस समय हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू गए हुए हैं. कॉन्टैक्ट होने के बाद भी टेंशन में उनकी फैमिलीज..
आगरा के सौथिया एस्टेट कॉलोनी, रोहता निवासी कुलदीप दीक्षित गुड़गांव की मेक माई ट्रिप कंपनी में सीनियर मैनेजर हैं। दो साल पहले मुरादाबाद की शिखा शर्मा से उनकी शादी हुई थी, वे पांच जुलाई को शादी की दूसरी सालगिरह मनाने के लिए तीर्थन वैली, हिमाचल के लिए निकले थे। उन्हें नौ जुलाई को सुबह 10 बजे तक आगरा लौटना था। नौ जुलाई को बहू की अपने मायके वालों से बात हुई, इसके बाद से दोनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
48 घंटे से नहीं हो पा रहा संपर्क
कुलदीप दीक्षित की मां कुसुमा देवी का कहना है कि कुलदीप उनका इकलौटा बेटा है। आठ जुलाई को उनकी कुलदीप से अंतिम बार बात हुई थी, उन्होंने बताया था कि कार से चंडीगढ़ के लिए निकल रहे हैं वहां से ट्रेन से आगरा नौ जुलाई की सुबह तक आ जाएंगे। आठ जुलाई की रात से कुसुमा देवी का कुलदीप से संपर्क नहीं हुआ है, फोन नहीं लग रहा है। उन्होंने कुलदीप के ससुराल वालों से संपर्क किया, उन्होंने बताया कि नौ जुलाई की सुबह 10 बजे बेटी से बात हुई थी। लैंड स्लाइड हो गई है, रास्ते में रोक दिया गया है, आगे जैसा भी होगा बताएंगे, इसके बाद से बेटी और दामाद से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ है।
बाढ़ का मां को भेजा था वीडियो
भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में नदियों में बाढ़ आ गई है, लैंड स्लाइड होने पर यातायात ठप है। कुलदीप ने अपनी मां को बाढ़ का वीडियो भी भेजा था।
आगरा से बहुत से लोग उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू में
आगरा से इस समय बहुत सारे लोग उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू गए हुए हैं. उत्तराखंड जाने वाले अधिकतर लोग केदारनाथ और बद्रीनाथ में हैं. वहां भी काफी बारिश हो रही है, उधर जम्मू में भी बहुत से लोग वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा पर हैं. इन सभी से परिजनों का संपर्क हो रहा है, बावजूद इसके परिजन टेंशन में हैं. उनका कहना है कि जितना जल्दी हो सके हमारे परिजन घर वापस आ जाएं.