Agra News: Many special trains will pass through Agra on the occasion of Chhath festival…#agranews
आगरालीक्स…छठ पर्व को लेकर आगरा से होकर जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें. 27 नवंबर तक चलेगी ये दोनेां विशेष ट्रेनें
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>दीवाली और 6 नवंबर को पड़ने वाले छठ पूजा त्योहार के चलते ट्रेनें फुल चल रही हैं। रेलवे की ओर से 80 स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने के बावजूद भी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही। सबसे अधिक बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ है। कोटा-पटना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में तो 110 से अधिक वेटिंग है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अहमदाबाद और बड़ोदरा से गोरखपुर और छपरा के लिए 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक विशेष चला रहा है।
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>यह ट्रेन बडोदरा से छपरा के लिए रवाना हई। ट्रेन प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इसी तरह अहमदाबाद से गोरखपुर के लिए चलेगी। इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर होगा। यात्रियों की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने भी बसों की संख्या बढ़ा दी है। 250 से अधिक अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं। दिल्ली, नोएडा के साथ ही जयपुर, ग्वालियर आदि शहरों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं।