आगरालीक्स…आगरा में विवाहिता को जिंदा जलाया. ससुरालियों ने गुपचुप कर दिया अंतिम संस्कार. रोते हुए पहुंची बदहवाश मां—चिता की राख देख मचाने लगी चीत्कार…
आगरा में दहेज को लेकर एक विवाहिता की जिंदा जलाकर हत्या कर दी. ससुरालियों ने गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया. सूचना पर मायके से मृतका की विधवा मां बदहावश हालत में चिता के पास पहुंची तो बेटी को चिता की राख में देख चीत्कार मचाने लगी. महिला ने पुलिस में तहरीर दी है.
ये है मामला
अछनेरा के गोबरा गांव में सोमवार को एक विवाहिता की जलने से मौत हो गई. ससुराल के लोगों ने उसका गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार भी कर दिया. इसकी जानकारी मृतका के मायके भरतपुर के रूपवास के बिलोच गांव में रहने वाली उसकी मां को हुई तो वह रोते हुए बदहवाश हालत में शमशान पहुंची. मृतका की मां कमलेश ने कहा कि उसने अपनी बेटी लक्ष्मी की शादी अछनेरा के गांव गोबलरा में रहने वाले हेतू के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद उससे पैसों की डिमांड करना शुरू कर दिया. वह मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बनाने लगे. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण हम दहेज की मांग पूरी नहीं कर सके.
कमलेश ने बताया कि रविवार को लक्ष्मी ने फोन किया था. वह काफी घबराई थी और अपनी जान का खतरा बता रही थी. उसकी चाह माह की अबोध बेटी भी है. सोमवार को सूचना मिली कि लक्ष्मी की मौत हो गई है. पुलिस ने पति हेतू, ससुर बच्चू सिंह, सास कलावती और हेतू के भाइयों छोटू, पवन और टिर्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.