Agra News: MBA, MCA students of HIMCS showed talent in dance, singing and music…#agranews
आगरालीक्स…एमबीए, एमसीए के स्टूडेंट्स ने डांस, सिंंगिंग और म्यूजिक में दिखाया टैलेंट. एचआईएमसीएस में हुआ टैलेंट हंट 2024.
हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज (एचआईएमसीएस), फराह, मथुरा ने एमबीए और एमसीए के प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्रों के स्वागत में “टैलेंट हंट-2024” का आयोजन किया। एचआईएमसीएस में टैलेंट हंट प्रतियोगिता, एमबीए और एमसीए के नए छात्रों के लिए अपनी छिपी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी गायन, नृत्य, लिप-सिंकिंग, अभिनय, वाद्ययंत्र बजाने, कविता पाठ, कॉमेडी या अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत ऋषभ, शुभम, स्नेहा और सोनी के वेलकम डांस से हुई। डॉ. नवीन गुप्ता (निदेशक- एचआईएमसीएस) और कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री वी के शर्मा ने देवी सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया।
डॉ. नवीन गुप्ता (निदेशक- एचआईएमसीएस) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “टैलेंट हंट जैसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और उत्साह के साथ अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत करने में भी मदद करते हैं। यह मंच उनकी रचनात्मकता और व्यक्तित्व के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि टैलेंट हंट के माध्यम से युवा अपनी रचनात्मकता, मेहनत और दृष्टिकोण को व्यक्त करने में सक्षम होते हैं। कार्यकारी उपाध्यक्ष- वीके शर्मा ने कहा, “यह कार्यक्रम नए छात्रों को संस्थान के माहौल से परिचित कराने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने का बेहतरीन तरीका है। एचआईएमसीएस हमेशा छात्रों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है और ऐसे आयोजन उनकी छिपी क्षमताओं को उजागर करने में सहायक होते हैं।’
दिवंगत पूरन चंद जैन और दिवंगत प्रो. निहाल सिंह जैन की स्मृति में हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज के योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण और विरासत का सम्मान करना है। यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से उन छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जो योग्य हैं। एमबीए फाइनल ईयर से शुभ्रा राज सिंह, उर्वशी थापा, युसफीन और एमसीए फाइनल ईयर से अतुल कुमार पूरन चंद जैन छात्रवृत्ति के प्राप्तकर्ता थे।
पिछले सप्ताह ऑडिशन हुए और चयनित छात्रों को कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। समारोह में जूनियर बैच के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रदर्शन कर सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों का दिल जीत लिया। सीनियर्स और जूनियर्स दोनों ने ऊर्जावान डांस नंबरों से कई शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसने शाम को और भी आकर्षक बना दिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न गानों पर प्रस्तुति दी। रैंप वॉक राउंड भी हुए, जहां जूनियर्स ने निर्वाचित जूरी सदस्यों को उत्तर दिये।
अंतिम परिणाम इस प्रकार हैं:
सर्वोत्तम व्यक्तित्व: श्रेया दुबे (एमबीए); चरित्र जैन (एमसीए)
सर्वश्रेष्ठ वक्ता- सुमेधा सिंह (एमबीए)
सर्वश्रेष्ठ इनोवेटर – रिमझिम जैन (एमबीए)
श्रेष्ठ बुद्धि- सुमित यादव (एमबीए); (एमसीए)
सर्वश्रेष्ठ कलाकारः अनिशा, मानवेंद्र, मोहित (एमबीए)
टेक्नोक्रेट के विजेता:, गौरव यादव (एमसीए)
कोडर के विजेता: राहुल कुमार (एमसीए)
डॉ. शीतल सचदेवा, डॉ. गुंजन भटनागर और सुश्री तनु मारवाह कार्यक्रम के समन्वयक थे।
एचआईएमसीएस के एमबीए और एमसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में अद्भुत काम किया। गार्गी सिंह, शोभित वार्ष्णेय, यश तिलक, अर्जुन कुमार सिंह, आस्था राजपूत, स्नेहा पाराशर, सिद्धार्थ, रवि वार्ष्णेय, आर्यन गुप्ता, कशिश खान, देवाशीष प्रसाद, मनीष पाठक, शुभम् अग्रवाल, सोनी शर्मा, तनु बघेल, पुष्पेंद्र, बुलबुल उनमें से प्रमुख थे।
अर्जुन कुमार सिंह और उसकी टीम ने अपने राग-रॉक बैंड की प्रस्तुति दी। समूह नृत्य, समूह गान एवं सामूहिक काव्य पाठ के माध्यम से विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा में निखार आया। छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया रैंप-वॉक उनके अंदर मौजूद आत्मविश्वास को उजागर कर रहा था, जो उनके व्यक्तित्व को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। डॉ. योगिता नारंग, डॉ. संजय सिंह, सुश्री आकांशा तनेजा, सुश्री रीनू पाठक, सुश्री उमा शर्मा, सुश्री कल्पना शर्मा, श्री सागर यादव ने जूरी सदस्यों के रूप में जिम्मेदारी संभाली।