Agra News: Medical students donated 100 units of blood in Flames 2022…#agranews
आगरालीक्स…एसएन मेडिकल कॉलेज के फ्लेम्स 2022 में मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया 100 यूनिट रक्तदान. स्टेंडअप कॉमेडी, डिबेट और डांस में भी छाए स्टूडेंट्स
एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहे फ्लेम्स 2022 में आज छात्र एवं छात्राओं द्वारा 100 units रक्त दान किया गया. इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, स्टेंड अप कॉमेडी, डिबेट, डांस प्रतियोगिता हुई.

सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में चल रहे वार्षिक स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें कॉलेज के छात्रों तथा संकाय सदस्यों ने रक्तदान किया. 120 यूनिट से ज्यादा रक्त प्राप्त हुआ. अन्य कार्यक्रमों में डांस बैटल सत्र 2019 ने जीता. जेनेटिक स्क्रीनिंग पर हुई वादविवाद प्रतियोगिता में असीम गुप्ता विजेता रहे. standup कॉमेडी में वैष्णवी, खुशी और शीतल विजयी रहे. शेरोशायरी तथा अंताक्षरी में रिया सिंह विजयी रहीं. अन्य बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इस अवसर पर डॉ अखिल प्रताप, डॉ गौरव, डॉ दिव्या, डॉ गीतू, डॉ दिनकर, डॉ बृजेश, अंशिका, हिमांशु आदि उपस्थित रहे.
