Agra News: Medicines written ‘not for sale’ were being sold in Agra’s fountain market, seven arrested along with medicines worth Rs 40 lakh…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के फव्वारा मार्केट में बेची जा रही थी ‘नॉट फॉर सेल’ लिखी दवाएं. ये दवाएं सेना को होती हैं सप्लाई. गिरोह के सात सदस्य अरेस्ट, 40 लाख की दवाएं बरामद
आगरा के फव्वारा मार्केट और आसपास के जिलो में ‘नॉट फॉर सेल’ लिखी दवाइयां बेची जा रही थीं. ये दवाएं सेना को सप्लाई की जाती थीं लेकिन गिरोह के सदस्य ‘नॉट फॉर सेल’ को मिटाने के बाद इन दवाओं को आगरा व आसपास के मार्केट में खपा देते थे. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस ने गिरोह के सात लोगों को अरेस्ट कर लिया है. टीम ने यहां से दवाओं का जखीरा भी बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है.
इन लोगों को किया गया अरेस्ट
महेंद्र कुमार, फरहान बेग, नीरज राजौरा, अजय गोयल, संस्कार गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, राजेश भाटिया
जयपुर का नंदू करता था सप्लाई
जानकारी के अनुसार यह दवाएं जयपुर और लखनऊ से आगरा बिक्री के लिए लाई जाती थीं. जयपुर का नंदू नामक एक व्यक्ति आगरा के दवा बाजार में यह देवाएं भेता था. यह दवाएं सेना को सप्लाई को की जाती थीं, लेकिन गैंग के सदस्य दवाओं पर लिखे ‘नॉट फॉर सेल’ को मिटा देते थे और इन इनकी सप्लाई करते थे. टीम ने यहां छापा मारकर सात आरोपियेां को दबोच लिया. इनके अलावा पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें कई मेडिकल स्टोर वाले भी शामिल हैं.
नकली व नशीली दवाओं की सप्लाई पर मारा था छापा
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को दवा मार्केट में नकली दवाओं की सप्लाई का इनपुट मिला था. इस पर टीम ने पुलिस के साथ यहां कई दुकानों पर छापा मारा था. छानबीन में पता चला कि यहां सरकारी दवाओं को खपाने का काम किया जा रहा है.