Agra News: Melting cold begins in Agra. Today was the coldest day of the season. minimum temperature also dropped…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गलनभरी ठंड शुरु. सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा आज का. न्यूनतम तापमान भी गिरा. अगले तीन दिन कड़कड़ाती सर्दी के…जानें तापमान
आगरा में गलनभरी ठंड की शुरुआत हो गई है. रात से ही गलनभरी ठंड पड़ रही है जो कि सुबह और तेज हो गई. दिन में धूप निकली लेकिन धूप में भी ठंड का अहसास रहा. यही कारण है कि आज का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है. वहीं रात का तापमान जो कि अभी तक सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा था वह भी कम होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन कड़कड़ाती ठंड के हैं और इसमें सचेत रहने की आवश्यकता है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा और ये अभी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में और तेजी से गिरावट आएगी.
Maximum Temp(oC) (Recorded on 04/12/23) 20.6
Departure from Normal(oC) -5
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 05/12/23) 12.6
Departure from Normal(oC) 3
24 Hours Rainfall (mm) (Recorded from 0830 hrs IST
of yesterday to 0830 hrs IST of today) 1.6