Agra News: Metro station will be built at seven places on MG Road of Agra…#agrametroupdate
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो एमजी रोड की सूरत बदलेगी. नीचे वाहन दौड़ेंगे तो ऊपर चलेगी मेट्रो. खूबसूरत होगा नजारा. पूरे एमजी रोड पर इन सात जगह बनेंगे मेट्रो स्टेशन….पढ़ें पूरी खबर
आगरा मेट्रो का काम इस समय तेजी से चल रहा है. पहले कॉरिडोर के तीन एलिवेटेड स्टेशनों का काम अंतिम चरण में पहुंचने लगा है तो वहीं 7 अंडरग्राउंड स्टेशनों का काम भी जोर पकड़ने लगा है. शहर में इस समय फतेहाबाद रोड हो या फिर आगरा फोर्ट. राजा की मंडी रेलवे स्टेशन हो या फिर आरबीएस कॉलेज. हर जगह मेट्रो प्रोजेक्ट का काम ही दिखाई दे रहा है. इस काम की गति अब काफी तेज हो गई है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आगरा में मेट्रो अपने नियत समय पर चलेगी. आगरा मेट्रो के पहले कॉरीडोर में ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक पहले कॉरीडोर में ताजमहल पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक छह स्टेशन बनाए जाने हैं. इनका काम पूरा होने के बाद अप्रैल 2024 तक ट्रायल होना है और बाकी के स्टेशनों का काम 2026 तक पूरा किया जाना है.
दूसरे कॉरिडोर में एमजी रोड का बदलेगा रूप
आगरा का एमजी रोड शहर की धड़कन है. एमजी रोड शहर को ख्ूाबसूरत बनाता है. ऐसे में आगरा मेट्रो के भी सात स्टेशन एमजी रोड पर प्रस्तावित हैं. एमजी रोड मेट्रो कब चलेगी ये तो समय ही बताएगा लेकिन जब चलेगी तो यहां का नजारा खूबसूरत होगा. नीचे वाहन दौड़ेंगे तो ऊपर से मेट्रो निकलेगी. आगरा के एमजी रोड पर प्रस्तावित सात स्टेशन दूसरे कॉरिडोर में हैं. आगरा मेट्रो का यह दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से शुरू होगा जो कि सदर से आगरा के एमजी रोड होता हुआ बाईपास से कालिंदी विहार तक जाएगा.
एमजी रोड पर बनेंगे सात स्टेशन
सदर
कलक्ट्रेट
सुभाष पार्क
आगरा कॉलेज
हरीपर्वत
संजय प्लेस
दीवानी
दूसरा कॉरिडोर पूरी तरह से एलिवेटेड होगा. यह आगरा कैंट से शुरू होगा जिसका पहला स्टेशन आगरा कैंट होगा तो दूसरा एमजी रोड पर सदर होगा. इसके बाद कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरीपर्वत, संजय प्लेस और दीवानी पर भी मेट्रो के स्टेशन बनेंगे. इसके बाद मेट्रो नेहरू नगर से होती हुई जाएगी जिसका अगला स्टेशन सुल्तानगंज की पुलिया होगा, इसके बाद कमला नगर, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, आगरा मंडी, कालिंदी विहार बनेंगे. भविष्य में प्रतापपुरा पर भी मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है.
इतना हो चुका है अब तक काम
आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के तीन ऐलिवेटिड मेट्रो स्टेशन (ताज ईस्ट गेट, बसई एवं फतेहाबाद रोड) का सिविल निर्माण कार्य पूरा हो गया. फिलहाल, तीनों स्टेशनों पर फिनिशिंग कार्य किए जा रहे हैं. फिलहाल, ताज ईस्ट गेट एवं बसई मेट्रो स्टेशन पर पीईबी स्ट्रक्चर के जरिए छत का निर्माण शुरू हो गया है. बता दें कि ऐलिवेटिड स्टेशन की छत निर्माण हेतु क्रेन की मदद से पीईबी स्ट्रक्चर के विभिन्न भागो को प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जाता है. इसके बाद पीईबी स्ट्रक्चर के विभिन्न भागों को जोड़ कर प्लेटफॉर्म की छत का निर्माण किया जा रहा है.
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा. जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है।. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा.