आगरालीक्स…आगरा में आईएसबीटी तक मेट्रो का काम हुआ तेज. एमजी रोड पर सेंट जॉन्स तक पहुंची बेरीकेडिंग…अगस्त तक शुरू इस स्टेशन तक शुरू हो जाएगा सफर
आगरा में मेट्रो काम इस समय बहुत तेजी से चल रहा है. पहला कॉरिडोर जहां ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक है तो वहीं दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से एमजी रोड होते हुए कालिंदीविहार तक होना है. पहले कॉरिडोर में फिलहाल ताज पूर्वी गेट से बिजली घर स्थित मनकामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो संचालित हो रही है लेकिन अगस्त के महीने तक लोग आरबीएस कॉलेज तक मेट्रो का सफर कर सकेंगे. यूपीएमआरसी के अनुसार बिजलीघर से आरबीएस कॉलेज तक चार स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो गए हैं. ये सभी अंडरग्राउंड स्टेशन हैं.जिन चार स्टेशनों को अगस्त तक शुरू करना है उनमें एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस हैं. इसके बाद मेट्रो फिर से ऐलिवेटेड होगी और ये खंदारी होकर आईएसबीटी स्टेशन, गुरुद्वारा गुरु का ताल स्टेशन और सिकंदरा स्टेशन पर जाएगी. हाइवे पर खंदारी से आईएसबीटी तक भी काम बहुत तेजी से चल रहा है.
एमजी रोड पर भी सेंट जॉन्स तक बेरीकेडिंगवहीं मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर का निर्माण आगरा कैंट से एमजी रोड और फिर हाइवे होते हुए कालिंदी विहार तक होगा. आगरा कैंट से सदर, प्रतापुपरा, होकर मेट्रो एमजी रोड पर आएगी और यहां से कई स्टेशनों से होते हुए दीवानी पर एमजी रोड नाम से स्टेशन बनेगा, वहां पहुंचेगी. इसके बाद मेट्रो भगवान टाकीज फ्लाईओवर को क्रॉस कर अबुउलाह रोड पर जाएगी. आगे से दूसरे साइड पर कट करेगी और फिर यहां से कमला नगर, रामबाग, फाउंड्रीनगर और कालिंदी विहार स्टेशन बनेंगे.