Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra Video News : Two Junior doctor suspend in SN Medical College Agra for beating up attendant #agra
आगरालीक्स…. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में महिला तीमारदार से अभद्रता और मारपीट में दो जूनियर डॉक्टर निलंबित, जूनियर डॉक्टरों को मागनी पड़ी माफी, वीडियो, जानें पूरा मामला।

आगरा में 15 मार्च को एसएन मेडिकल कॉलेज के हडडी रोग विभाग में भर्ती देवरी रोड निवासी विशांत को सुबह 12 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा उन्होंने छह हजार रुपये जमा कराए। शाम को आपरेशन करने से मना कर दिया, इसे लेकर परिजनों ने विरोध किया। इस पर जूनियर डॉक्टर आग बबूला हो गए, उन्होंने विशांत की मां अनीता और बहन के साथ अभद्रता कर दी। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि तीमारदार मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तो उसके साथ मारपीट कर दी, आपरेशन कराए बिना ही परिजन विशांत को अपने साथ ले गए।
डिप्टीसीएम के संज्ञान में लेने पर दो जूनियर डॉक्टरों पर कार्रवाई
इस मामले में डिप्टीसीएम ब्रजेश पाठक ने 17 मार्च को संज्ञान लिया, उन्होंने एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता को जांच के बाद शाम तक रिपोर्ट देने के लिए कहा। आनन फानन में कॉलेज प्रशासन ने मरीज और उसके परिजनों को अस्पताल बुलाया, यहां उनसे अभद्रता और मारपीट करने वाले जूनियर डॉक्टरों की पहचान कराई, उन्होंने दो जूनियर डॉक्टरों को पहचान लिया।
15 दिन के लिए जूनियर डॉक्टर किए गए निलंबित
हडडी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीपी पाल ने जांच के बाद जूनियर डॉक्टर लियाकत और डॉ. शैलेंद्र को 15 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है, साथ ही जूनियर डॉक्टरों को मरीज के परिजनों से माफी भी मागनी पड़ी।