आगरालीक्स …आगरा से पांच दिन से लापता 10 वीं के छात्र रेलवे ट्रैक के पास जंगल में गंभीर हालत में मिला, पुलिस पता नहीं कर सकी और अस्पताल में चलता रहा इलाज, मौत के बाद परिजनों को चला पता, हत्या का आरोप। जमकर हंगामा।
आगरा के एत्मादपुर के गांव नगला तुलसी के रहने वाले गंगा सिंह का 17 साल का बेटा नवीन 18 मई को गायब हो गया था, गंगा सिंह की गांव में ही दुकान है और बेटा 10 वीं का छात्र था। 18 मई से बेटे के लापता होने के बाद से परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
फिरोजाबाद में इलाज के दौरान मौत
उधर, पुलिस को 19 मई को नवीन फिरोजाबाद में रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर जंगल में मिला। पुलिस ने उसे फिरोजाबाद में भर्ती करा दिया, दो दिन इलाज के बाद नवीन की मौत हो गई। नवीन की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने पोस्टर चस्पा कराए, बुधवार को नवीन की मौत का पता चला। इससे परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों में आक्रोश है।