आगरालीक्स…आगरा में नाले में से आ रही थी दुर्गन्ध..पत्थरों को हटाकर देखा तो रस्सी से बंधी चादर में लिपटी मिली लाश…
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में गुरुवार शाम को नाले में एक लाश पड़ी मिली. लाश चादर में लिपटी हुई थी और रस्सी से बंधी हुई थी. दुर्गन्ध आने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्थर हटाकर नाले में से लाश को निकाला. मृतक की पहचान हो गई है. वह फार्म हाउस में चौकीदारी करता था और रविवार से लापता था. परिजनों ने मंगलवार को थाना सिकंदरा में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.
ये है पूरा मामला
मूल रूप से हरदोई का रहने वाला वीरपाल बीडी सिंघल के हाइवे स्थित फार्म हाउस में चौकीदारी करता था. दिन फैक्ट्री में भी काम करने जाता था. उसकी पत्नी गीता है. घर में तीन बेटियां और दो बेटे हैं. वह सिकंदरा क्षेत्र में ही रहता था. परिजनों के अनुसार रविवार शाम को से वह लापता था और काफी तलाशने पर भी वह नहीं मिला. इस पर परिजनों ने मंगलवार को थाना सिकंदरा में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. उसकी तलाश की जा रही थी. आज शाम को फार्म हाउस के बाहर नाले में से तेज दुर्गन्ध आने पर लोगों ने पत्थर हटाया तो यहां चादर में एक लाश लिपटी हुई थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया जाता है कि लाश रस्सी से बंधी हुई थी. पुलिस ने उसकी पहचान वीरपाल के रूप् में की. परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है. आशंका जताई जा रही है रविवार को ही उसकी हत्या कर लाश को नाले में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच में जुट गई है.