Agra News: More than 100 girls got cervical cancer prevention vaccine in Ujala Cygnus Rainbow Hospital…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 100 स्कूली बच्चियों को लगी सर्वाइकल कैंसर से रोकथाम की वैक्सीन. जानिए क्या होता है यह सवाईकल कैंसर और किस उम्र में होता है सबसे प्रभावशाली
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस के प्रयास जारी हैं। संस्था की ओर से शुक्रवार को उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में करीब 100 बालिकाओं का टीकाकरण किया गया। क्लब की ओर से अब तक 250 बालिकाओं के वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि स्तन कैंसर के बाद सबसे ज्यादा मौतें सर्वाइकल कैंसर से होती हैं। यह इकलौता कैंसर है जिसका वैक्सीन लगवाकर बचाव किया जा सकता है। इसके लिए ह्यूमन पैपिलोमा नामक वायरस जिम्मेदार होता है। यह बॉडी में कहीं से भी प्रवेश कर सकता है। ज्यादातर यह कैंसर शादी के होता है। महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी यह बीमारी हो सकती है। बच्चों में गले का कैंसर, लिंग कैंसर आदि बीमारी हो जाती है। यह सरल वैक्सीन है। 14 साल की आयु की बालिकाओं के दो और इससे अधिक आयु की महिलाओं के तीन वैक्सीन लगवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी माताओं को स्क्रीनिंग टेस्ट कराना चाहिए।
रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस की संस्थापक प्रेसिडेंट एवं रेनबो आईवीएफ की एमडी जयदीप मल्होत्रा ने सभी बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। क्लब की प्रेसिडेंट रुचि अग्रवाल ने बताया कि 500 डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। अब तक 250 बालिकाओं के वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस तरह के कैंप आगे भी लगाए जाएंगे। क्लब की सचिव डॉक्टर नीतू चौधरी ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर रेनबो आईवीएफ के डायरेक्टर एवं एंब्रॉलजिस्ट डाॅक्टर केशव मल्होत्रा, क्लब की कोषाध्यक्ष गरिमा मंगल, मानस राय और बरखा राय मौजूद थे।