3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Shape of student future in the next four years shared in Sharda University of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की शारदा यूनिवर्सिटी में साझा किया गया अगले चार सालों में छात्र भविष्य का आकार.
शारदा यूनिवर्सिटी आगरा में आयोजित “शारदा यूनिवर्सिटी आगरा में अगले 4 वर्षों में छात्र भविष्य को आकार देना” विषय पर सत्र बेहद सफल रहा। इस कार्यक्रम में सम्मानित कमोडोर नरेश कुमार और कमांडर वी.के. जेटली उपस्थित थे। जिन्होंने आने वाले वर्षों में छात्र अपनी शैक्षणिक और व्यावसायिक यात्रा कैसे कर सकते हैं, इस पर अमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। माननीय कुलपति महोदया, प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन ने भी दर्शकों को संबोधित किया और शारदा विश्वविद्यालय में जीवन पर अपने प्रेरक विचार साझा किए। उनके शब्दों ने हमारे छात्रों और शिक्षकों को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की।
इस कार्यक्रम में डीन, निदेशक, एचओडी, संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित थे। जिससे इसमें शामिल सभी लोगों के लिए यह वास्तव में सहयोगात्मक और समृद्ध अनुभव बन गया। धन्यवाद ज्ञापन डीन एसेट, प्रोफेसर आर.स्वामीनाथन ने किया। सत्र के सफल होने पर शारदा यूनिवर्सिटी आगरा के कुलाधिपति पी.के. गुप्ता जी और उप कुलाधिपति वाई.के.गुप्ता ने शुभकामनाएं प्रेषित की।