Agra News: More than 150 flower species bloom in Agra nursery…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक साथ 150 से अधिक फूलों की खूबसूरती देखनी है तो यहां जाइए. फूलों की बहार देखकर आपका मन हो जाएगा खुश…
द आगरा नर्सरी एंड रिसर्च सेंटर, शाहगंज में मौसमी फूलों की बहार देखते ही बनती है| सैकड़ों की संख्या में उधान प्रेमी प्रतिदिन फूलों की छटा का आनंद लेने आते हैं और आनंदित व तनाव मुक्त जीवन के लिए अपने घर के बगीचे को विभन्न प्रकार के मौसमी फूलों के पौधों से सजाने के लिए सजावटी व फल,फूलदार पौधे लेकर जाते हैं।नर्सरी की देखरेख कर रहीं डॉ गजाला रिजवी ने बताया कि नर्सरी में हर साल की भांति विभिन्न प्रकार के 150 से अधिक प्रकार की फूलों की प्रजातियों पर लगे नाना प्रकार के पुष्पों की छटा अनायास ही मन को मोह लेती है, नर्सरी के सामने से गुजरने वाले राहगीर फूलों की सुंदरता व सुंगध महसूस कर खिंचे चले आते हैं।
पूर्व प्रमुख उद्यानविद श्री जेड एच रिजवी की धर्मपत्नी एवं निदेशिका श्रीमती शीरीन रिजवी ने बताया कि मौसमी फुलवारी हमारे मन को प्रसन्नचित बनाये रखती हैं। साथ ही फूल अपने आसपास के वातावरण को सुन्दर, स्वच्छ एवं संतुलित रखने में सहायक होते हैं तथा हमारे मनो विकास में सहायता करते हैं| शाहगंज स्थित दी आगरा नर्सरी एवं रिसर्च सेन्टर शहर के मध्य में स्थित है और प्रकृति के साथ जीने की सीख देती है। चटख रंग और मीठी खुशबू लोगों की आंखों पर सुखद प्रभाव डालती है, विभन्न प्रकार के सर्दियों व मौसम अनुकूलित फूल जैसे कलेनडूला आइसप्लांट, पिटोनिया, वरबीना, कारनेशन, स्टार गेन्दी, पैनजी, मनको फ्लावर स्वीट एलम, विलियम, बन्डीफर, पोपी, सालविया, फ्लोकस, सिनेरिया सिंगल एवं डबल डहेलिया आदि के पुष्प अपनी सुंदर आकृषित छटा बिखेर रहे हैं|