Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Transformer blast in Agra. Three people were badly burnt…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट. तीन लोग बुरी तरह से झुलसे.
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट की घटना हुई है. ब्लास्ट के बाद गरम तेलज के छीटें पड़ने से तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई.
घटना बोदला—बिचपुरी रोड स्थित एक फैक्टरी के सामने की है. यहां पर एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. आज सुबह ट्रांसफार्मर में किसी कारण ब्लास्ट हो गया. ट्रांसफार्मर इतनी तेज फटा कि उसके तेल की छीटें काफी दूर तक गिरीं. पास में चाय का खोखा लगाने वाला और दुकान पर मौजूद दो लोगा बुरी तरह से इससे झुलस गए. घटना से एकबारगी दहशत फैल गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां इनका इलाज चल रहा है.