Agra News: Mayor and Municipal Commissioner held a meeting with
Agra News: More than 300 homeopathy experts will gather in Homeo Wisdom in Agra on 10th December…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जुटेंगे देशभर के 300 से अधिक होम्योपैथी विशेषज्ञ. गुर्दे, लिवर, कैंसर जैसी जटिल बीमारियों के कारण, इलाज और बचाव पर होगी चर्चा..
10 दिसम्बर को इंडीयिन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी फिजीशियन्स (आईआईएचपी) द्वारा फतेहाबाद रोड स्थित होटल रेडीसन में आयोजित होने जा रही होम्यो विजडम कार्यशाला आयोजित होने जा रही है। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के 300 से अधिक विशेषज्ञ भाग लेंगे और गुर्दे, लिवर, कैंसर जैसी जटिल बीमारियों कारण, इलाज और बचाव पर मंथन करेंगे। कार्यशाला में कानपुर, अलीगढ़, ग्वालियर, गोरखपुर के होम्योपैथी मेडिकल कालेजों के 100 से अधिक विद्यार्थी भी लेंगे।
कार्यशाला की आयोजन समिति के अध्यक्ष व आईआईएचपी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ. राजेन्द्र सिंह ने जानाकरी देते हुए बताया कि 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य करेंगी। दिन भर चलने वाले साइंटिफिक सेशन में विभिन्न जटिल बीमारियों के इलाज पर मंथन होता। रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे। मुम्बई के डॉ.जयवन्त पाटिल फेफड़ों, लुधियाना के डॉ. मुक्तेन्द्र सिंह, गुर्दे, पंजाब के डॉ. तनवीर हुसैन मानसिक सम्सयाओं सम्बधी बीमारियों पर व्याख्यान देंगे।
कार्यशाला में आईआईएचपी के सेन्ड्र बॉडी के सचिव डॉ. सुधांशु आर्य, कोषाध्यक्ष डॉ. महेश पगड़ाला (हैदराबाद), उपाध्यक्ष डॉ. गीता मोविया भी भाग लेने पहुंचेगी। सेन्ट्रल बॉडी के पदाधिकारियों द्वारा उप्र की स्टेट बॉडी का भी गठन किया जाएगा। डॉ. राजेन्द्र सिंह ने कहा कि होम्योपैथी में बीमारी का मैनेजमेंट नहीं बल्कि इलाज किया जाता है। जिसके कारण समय थोड़ा अधिक लगता है। होम्योपैथी कैंसर सहित सभी जटिल व सामान्य बीमारियों का इलाज सम्भव है। कार्यशाला का समापन शाम 4 बजे स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल करेंगे।