Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News: More than 600 weddings this time in Agra on Akshaya Tritiya…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में इस बार अक्षय तृतीया पर 600 से ज्यादा शादियां. शहर के सारे मैरिज हेाम लगभग बुक. होटलों में भी जगह नहीं…
तीन मई को अक्षय तृतीया पड़ रही है. इस दिन अबूझ सहालग है लेकिन ये अबूझ सहालग यानी अक्षय तृतीया कारोबारियों के लिए राहत की उम्मीद लेकर आई है. आगरा में इस दिन करीब 600 से अधिक शादियां हैं. इनको लेकर शहर के लगभग सभी मैरिज होम पहले से ही बुक हो चुके हैं. बड़े से बड़ा होटलों में भी इस दिन जगह नहीं है. सभी शादियों के लिए एडवांस बुकिंग कर चुके हैं. आगरा के सराफा कारोबारियों के साथ बैंडबाजा, बारात और साज सज्जा कारोबारियों को भी राहत मिली है.

शादी समारोहों की संख्या बढ़ी
इस बार का मैरिज सीजन पिछली बार के मैरिज सीजन से कहीं ज्यादा व्यस्त है. पिछले मैरिज सीजनों में कोरोना के प्रतिबंधों के चलते बहुत से लोगों ने शादी समारोह स्थगित कर दिये थे. अब चूंकि हालात सामान्य हैं तो वे लोग शादी समारोह आयोजित कर रहे हैं. इसलिये शादी समारोहों की संख्या बढ़ गयी है. सभी मैरिज होम तथा विवाह स्थल बुक हैं. बैंडबाजे वालों के यहां भी बुकिंग फुल है.
बाजारों में रौनक
मैरिज सीजन के चलते बाजारों में रौनक है. कपड़ा बाजार, बर्तन बाजार या फिर सराफा बाजार हर जगह खरीददारी चल रही है. कपड़ों, गहनों की जमकर खरीददारी हो रही है. इसके अलावा चूंकि विवाह समारोहों में बर्तन देने का चलन है, इसके चलते बर्तनों की दुकानों पर भी भीड़ लगी हुई है. दरवाजे से लेकर लेडीज संगीत तक उपहार में देने के लिए बर्तनों की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा वर व वधु को गिफ्ट दिने के लिए सोने-चांदी के उपहारों से लेकर अन्य गिफ्ट आइटमों की खरीददारी हो रही है.