Agra News: The main examinations of Dr. Bhimrao Ambedkar University in Agra from tomorrow. know the full details here…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षाएं कल से. तीन पालियों में होंगी परीक्षाएं. जानिए कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा और कितने सेंटर पर होगी परीक्षा.
तीन पालियों में होंगी परीक्षा
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं कल 30 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होने जा रही हैं। यह परीक्षाएं तीन पारियों में संपन्न होंगी।
पहली पाली का समय प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक का है
दूसरी पाली का समय 11:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक का है
तीसरी पाली का समय सायं 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक का है
इन परीक्षाओं में स्नातक स्तर के 268197 और परास्नातक स्तर के 36415 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे.

परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्णा यादव ने बताया कि मुख्य परीक्षाएं 410 केंद्रों पर आयोजित कराई जाएंगी। कल की सभी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत कर दिए गए हैं और शेष प्रवेश पत्रों को निर्गत करने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि कई महाविद्यालयों ने अपना परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है इसीलिए उनका एमआईएस भी विश्वविद्यालय द्वारा जनरेट नहीं किया गया है। महाविद्यालयों को चेतावनी जारी कर दी गई है और जैसे-जैसे महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा किया जा रहा है वैसे ही वैसे तत्काल उनके विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र भी निरंतर निर्गत किए जा रहे हैं। अंत में उन्होंने बताया कि लगभग सभी महाविद्यालयों के सीसीटीवी विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से संबद्ध हैं, कभी-कभी कनेक्टिविटी के कारण कोई समस्या हो जाती है तो उसका भी तत्काल संज्ञान लिया जा रहा है। विश्वविद्यालय शुचिता पूर्ण परीक्षाएं कराने के लिए प्रतिबद्ध है।