आगरालीक्स ….आगरा के कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, आंबेडकर विवि के समाज कार्य विभाग में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई है। पहले दिन 200 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया गया, इसमें से 132 अभ्यर्थी शामिल हुए।
विवि के समाज कार्य विभाग में बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू में 2022 23 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग में पहले दिन 132 अभ्यर्थी पहुंचे। यहां 66 सीटों के लिए काउंसिलिंग हुई। समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. रनवीर सिंह का कहना है कि काउंसिलिंग तीन दिन चलेगी, दोनों की कोर्स में 66 66 सीटें हैं।