Agra News: Multi-storey house sealed in Agra. ADA team took action…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बहुमंजिला मकान सील. एडीए की टीम ने की कार्रवाई. नहीं कराया था यह काम
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों पर एकशन लिया जा रहा है. नक्शा पास न कराने पर भी नोटिस दिया जा रहा है और इसका जवाब न देने पर निर्माण कार्य को सील किया जा रहा है. गुरुवार को भी एडीए ने ताजगंज वार्ड में बहुमंजिला मकान को सील कर दिया. यह निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए किया गया था.

ताजगंज वार्ड में राकेश शर्मा पुत्र भगवान सिंह द्वारा कैलाश हॉस्पिटल के सामने, कोटला बगीची, नगला कौलक्खा देवरी रोड पर करीब 400 वर्ग गज क्षेत्र में निर्माण कराया गया था. यहां बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर निर्माण का कोई स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखाए जाने पर एडीए ने इसे सील कर दिया. एडीए ने पहले कारण बताओ नोटिस दिया.