Agra News: Mumbai-Agra-Mumbai flight to resume from May 5…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के लिए अच्छी खबर. आगरा टू मुंबई फ्लाइट फिर से हो रही शुरू. सप्ताह में तीन दिन. जानिए कब से हो रही शुरू, किस—किस दिन चलेगी ओर क्या होगी टाइमिंग और किराया….
आगरा के लिए अच्छी खबर है. 25 मार्च से बंद हुई मुंबई—आगरा—मुंबई फ्लाइट एक बार फिर से शुरू होने जा रही है. आगरा के खेरिया एयरपोर्ट निदेशक ए अंसारी के अनुसार 5 मई 2022 से एक बार फिर से आगरा को मुंबई से एयरकनेक्ट किया जा रहा है. अब ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को संचालित होगी.
ये होगा टाइम
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई 919 मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से आगरा के लिए रवाना होगी. यह फ्लाइट दो घंटे 5 मिनट में आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. इसके बाद यही फ्लाइट दोपहर तीन बजे मुंबई के लिए रवाना होगी जो कि वहां शाम 5 बजकर 5 मिनट पर पहुंच जाएगी.
ये होगा किराया
आगरा टू मुंबई फ्लाइट का किराया सेवर और फ्लैक्सी प्लस में रखा गया है. सेवर का किराया प्रति व्यक्ति् 4028 रुपये रखा गया है तो वहीं फ्लैक्सी प्लस का किराया 4422 रुपये प्रति व्यक्ति है.
25 मार्च को हो गई थी बंद
बता दें कि आगरा से मुंबई के लिए फ्लाइट 25 मार्च से बंद है. इस विमान सेवा के बंद होने पर आगरा के लोगों और व्यापारियों ने काफी रोष जताया था.
अहमदाबाद के लिए भी शुरू हो रही फ्लाइट
आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है. खेरिया एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दो जून से फिर से आगरा से अहमदाबाद के लिए एयर कनेक्टिविटी शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि अहमदाबाद की फ्लाइट काफी समय से बंद है. लोग इस फ्लाइट के फिर से शुरू होने की डिमांड काफी समय से कर रहे हैं.